एसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला काबू

सोलन— बद्दी के एक उद्योग में काम करने वाले युवक ने एसपी सोलन मोहित चावला के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना डाला। एसपी को जब इस फर्जी अकाउंट का पता चला तो उन्होंने तुरंत मामले की जांच के आदेश जारी किए। पुलिस ने कार्रवाई  करते हुए युवक को बद्दी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। डीएसपी विद्याचंद नगी ने बताया कि कई दिनों से सोलन एसपी के नाम से एक फर्जी अकाउंट की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद डीआरसीबी के इंचार्ज संजीव कुमार ने इस फर्जी अकाउंट के बारे में जानकारी इकट्टठी की। जानकारी के बिनाह पर पता चला कि सोलन एसपी की एक और प्रोफाइल बिलासपुर जिला के रहने वाले नंदन किशोर बना रखा है। नंदन किशोर वर्तमान में बद्दी में एक निजी फैक्टरी में कार्यरत है।  वह फर्जी अकाउंट बना कर दूसरे लोगों से बातचीत करता था। उन्होेंने  बताया कि  आरोपी सोलन अधीक्षक की फेसबुक आईडी से लड़कियों व बहुत सी महिलाओं से भी बात करता था।   हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक  कमेंट सामने नहीं आए हैं। विद्याचंद नेगी ने बताया कि यदि इसके बारे में जल्दी पता नहीं चलता तो यह आने वाले समय में सोलन अधीक्षक मोहित चावला की छवि को भी खराब कर सकता था। विद्याचंद नेगी ने कहा कि नंदन किशोर बीते कई दिनों से मोहित चावला का फर्जी अकाउंट चलाता था व फेसबुक पर दूसरों की फोटो को भी लाइक करता था। इतना ही  नहीं अधिकतर समय यह दूसरों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजता था। नेगी ने बताया कि नंदन किशोर  पर 66 सी, 66 डी ,67 ए व 419, 465 की आईपीएस धारा लगाई गई है। मोहित चावला ने कहा कि फेक फेसबुक प्रोेफाइल में उनके बारे में सारी जानकारी सही दिखाई गई है, जिसके चलते आम लोगों को आसानी से यकीन हो जाता था कि यह किसी आईपीएस की आईडी है।