कटक में चहल ने डुबोई लंका

By: Dec 21st, 2017 12:10 am

पहले टी-20 में टीम इंडिया की 93 रन से धमाकेदार जीत

कटक— भारत ने कटक टी-20 इंटरनेशनल में यजुवेंद्र चहल के चार विकेट के दम पर श्रीलंका को 93 रन से मात दी। बुधवार को हुए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए  181 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 16 ओवर में 87 रन पर ही आलआउट हो गई। भारत के लिए यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट झटके। चहल के अलावा पांड्या को तीन व कुलदीप यादव को दो विकेट मिले। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी 39 और मनीष पांडे 32 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित के आउट होने के बाद भारत को अय्यर और राहुल ने संभाला। दूसरे विकेट के लिए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने राहुल का अच्छा साथ दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई। राहुल ने इस बीच अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। अय्यर 24 रन बनाकर नुआन प्रदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों लपके गए। उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौके लगाए। इसके बाद राहुल भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक पाए और 48 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाकर तिषारा परेरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडे ने मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 68 रन जोड़े। पांडे और धोनी की जोड़ी ने अंत में उपयोगी रन जोड़कर स्कोर को 180 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App