कलश यात्रा से भागवत कथा की शुरुआत

तलवाड़ा — श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत शुक्रवार से होगी। यह जानकारी देते हुए टेरेस रोड पर स्थित अजयपाल मंदिर के बाबा हीरा दास ने बताया कि शुक्रवार से श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत कलश यात्रा से होगी और दो दिसंबर से कथा वाचक क्षेत्रपाल अटल शास्त्री श्रीमद् भागवत कथा का गुणगान एक से पांच बजे तक करेंगे और हर रोज कथा के बाद लंगर भी  लगाया जाएगा। इस मौके पर बाबा जीवन दास, बाबा पंचम दास, कमेटी के पंडित कृष्ण कुमार, जरमेज सिंह, कृष्ण कुमार घई, ठाकुर नरेश कुमार, ठाकुर पवन कुमार, सुभाष सिंह, सुरिंदर सिंह, विपिन सिंह, अमरीक सिंह, सचिन सिंह, शैल घई और महिला मंडल भी मौजूद था।