कार गिरी, दो टीचर्ज की मौत

By: Dec 20th, 2017 12:15 am

ननखड़ी में समरसेरी के पास पेश आया दर्दनाक हादसा

ननखड़ी, रामपुर बुशहर – तहसील ननखड़ी की ग्राम पंचायत शोली के समरसेरी के समीप सोमवार शाम एक एप्लाइड फॉर सलेरिया कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों की पहचान वीर चंद पुत्र कमला नंद (52 वर्ष), विनोद शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा (39 वर्ष) दोनों  शोली गांव के रहने वाले थे । जानकारी के अनुसार दोनों प्राइमरी स्कूल शोली में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक गाड़ी रामपुर से वाया निरथ शोली आ रही थी। समर सेरी स्थान पर पहुंचने पर चालक ने नियंत्रण खोया और एप्लाइड सलेरिया कार 200 फुट गहरी खाई में समा गई। चालक समेत दोनों की मौत मौके पर हो गई। उपप्रधान ग्राम पंचायत शोली को जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी मिली उन्होेंने तुरंत पुलिस थाना ननखड़ी को सूचना दी। पुलिस थाना ननखड़ी से एएसआई चमन लाल नेगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया।  उसके बाद सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस की गाड़ी में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ननखड़ी सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने मंगलवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद पुलिस ने अंतिम या संस्कार के लिए शवों को परिजनों को संभाल दिया। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार ननखड़ी वीना ठाकुर ने मौके पर जाके मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार की फौरी राहत राशि दी। केस की पुष्टि करते हुए कार्यवाहक एसएचओ चमन लाल नेगी ने कहा कि गाड़ी कैसे गिरी इसकी छानबीन की जा रही है । डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से फौरी राहत दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App