कार हादसे में लेफ्टिनेंट-इंजीनियर की मौत

By: Dec 21st, 2017 12:20 am

धर्मशाला के खड़ौता में गिरी गाड़ी; तीन दोस्त गंभीर घायल, टीएमसी में भर्ती

धर्मशाला— जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते खनियारा के खड़ौता गांव में एक दर्दनाक कार सड़क हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य कार सवार दोस्त टीएमसी में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। मंगलवार देर रात हुए हादसे में कार के खाई में लुढ़कने से कार के परखचे उड़ गए। इस हादसे में दोस्तों संग खनियारा की वादियों में घूमने निकले इन पांच युवकों को कभी न मिटने वाले जख्म मिले हैं। जानकारी के अनुसार खनियारा के साथ लगते खड़ौता में मंगलवार रात एक कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से लेफ्टिनेंट सहित एक प्रशिक्षु इंजीनियर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार रात करीब 12 बजे हुआ। जब पांचों दोस्त गाड़ी (एचपी-76-1420) में सवार होकर खड़ौता से खनियारा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान तीखे मोड़ पर कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे खाई में समा गई। हादसे के बाद खुद ही घायलों ने साथियों को फोन किया, जिसके बाद उन्हें वहां से अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच प्रशिक्षु इंजीनियर अभिनव (23) पुत्र अशोक निवासी सिहुंता ने क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सिंहुता निवासी लेफ्टिनेंट मुनीष (26) की टीएमसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसे में घायल तीन में से दो डिग्री कालेज धर्मशाला के छात्र हैं, जबकि एक प्रदेश पुलिस का कर्मचारी बताया जा रहा है। सभी का उपचार टीएमसी में चल रहा है। पुलिस थाना धर्मशाला में मामला भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337 और 184 एमबी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बहरहाल, हादसे में प्रदेश ने एक लेफ्टिनेंट खो दिया है, वहीं कल का एक इंजीनियर।

क्रैश बैरियर होते तो बच जाते

खनियारा से खड़ौता गांव की सड़क पर क्रैश बैरियर होते तो बड़ा हादसा होने से टल सकता था। इतना ही नहीं सड़क की बदहाल हालत और दुरुस्त न होना भी हादसे की बड़ी वजह बनी है। खनियारा से खड़ौता की ओर जाने वाली आधा-अधूरी सड़क में कई जगह ल्हासे गिरने के बाद डंगों का कार्य दुरुस्त नहीं किया गया है। खतरनाक खाई वाली जगह क्रैश बेरियर भी अब तक पीडब्ल्यूडी ने नहीं लगाए हैं। हादसे के बाद स्थानीय निवासियों में भी काफी रोष देखने को मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App