कालका-शिमला के लिए होलीडे ट्रेन

By: Dec 21st, 2017 12:10 am

विंटर सीजन के लिए कल से 15 जनवरी तक चलाई जाएंगी स्पेशल रेलगाडि़यां

शिमला— विटंर सीजन के दौरान पर्यटकों के लिए दो रेलगाडि़यां चलाई जाएंगी। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने कालका और शिमला के बीच  22 दिसंबर से 15 जनवरी तक होलीडे स्पेशल डुप्लीकेट शिवालिक एक्सप्रेस दो रेलगाडि़यां चलाने का र्निणय लिया है। आधिकारिक घोषणा बुधवार को रेलवे विभाग ने कर दी है। रेलवे द्वारा चलाई जा रही रेलगाड़ी 52443/52444 पुराना नंबर 257/258 कालका शिमला-कालका होलीडे स्पेशल डुप्लीकेट शिवालिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी कालका से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन शाम 6:25 बजे शिमला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 52444 शिमला-कालका होलीडे स्पेशल डुप्लीकेट शिवालिक एक्सप्रेस शिमला से सुबह 9:25 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 3:20 बजे कालका पहुंचेगी। तीन जनरल द्वितीय श्रेणी, तीन कुर्सीयान और एक सामान्यान वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में बड़ौग स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। नंबर 52445/52446 कालका-शिमला होलीडे स्पेशल डुप्लीकेट शिवालिक रेलगाड़ी कालका से सुबह सात बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 12:25 बजे शिमला पहुंचेगी।  वापसी दिशा में 52446 शिमला-कालका होलीडे स्पेशल डुप्लीकेट शिवालिक एक्सप्रेस शिमला से शाम 3:50 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 9:15 बजे कालका पहुंचेगी। छह एग्जिक्यूटिव कुर्सीयान और एक एग्जिक्यूटिव कुर्सीयान सह सामान्यान वाली विशेष रेलगाड़ी मार्ग में बड़ौग स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इनके बाद शिमला-कालका रूट पर चलने वाली गाडि़यों की संख्या बढ़कर आठ हो जाएगी। मौजूदा समय में इस ट्रैक पर छह गाडि़यां चल रही हैं। इसमें एक 15 सीटर रेल कार भी शामिल है। न्यू ईयर और क्रिसमस पर काफी तादाद में सैलानी शिमला आते हैं और रेल द्वारा कालका से शिमला सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। शिमला-कालका ट्रैक पर करीब छह घंटे के सफर का लुत्फ  लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी रेल मार्ग से शिमला पहुंचते हैं। कालका से सुबह साढ़े चार बजे के बाद शिमला के लिए रेल सुविधा उपलब्ध है, जबकि शिमला से शाम छह बजे आखिरी रेल कालका के लिए रवाना होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App