कालाअंब को नहीं सताएगी बिजली की टेंशन

कालाअंब — औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के उद्योगपतियों व स्थानीय लोगों की बिजली की समस्या का जल्द ही समाधान होने वाला है। जानकारी के मुताबिक विद्युत बोर्ड द्बारा जमटा देवनी 132 केवी लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। इस लाइन के बिछने के बाद कालाअंब में लोगों व उद्योगपतियों को बिजली की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में आए दिन बिजली के अघोषित कटों के चलते स्थानीय लोगों व उद्योगपतियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ओवरलोड के चलते आए दिन बिजली गुल हो जाती है, जिसकी वजह से उद्योगपतियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। आलम यह है कि बिजली के अघोषित कटों की वजह से, जहां उद्योगपतियों को लाखों करोड़ों का चूना लग जाता है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों को गर्मी के दिनों में उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ता है, क्योंकि लोगों के घरों में लगे पंखे और एसी बिजली न होने के कारण शोपीस बनकर रह जाते हैं। यही नहीं सर्दियों में लोगों को ठंड से निजात दिलाने वाले हीटर व ब्लोअर बिजली न होने की वजह से शोपीस बनकर रह जाते हैं और लोगों को ठंड में ठिठुरना पड़ता है, क्योंकि सर्दी के दिनों में बिजली न होने के कारण लोगों के विद्युत उपकरण शोपीस बनकर रह जाते हैं। बिजली न होने के कारण कालाअंब में स्थापित उद्योगों में कई बार प्रोडक्शन  न के बराबर रह जाती है, जिसकी वजह से उद्योगपति बेहद परेशान हैं। विद्युत बोर्ड ने जमटा से देवनी और देवनी से जोहड़ों बिछने वाली 132 केवी लाइन का कार्य जल्द पूरा होने वाला है। उधर, इस संबंध में जब विद्युत बोर्ड के सहायक अधिशाषी अभियंता यशपाल धीमान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जमटा से देवनी बिछने वाली 132 केवी विद्युत लाइन का जल्द ही काम पूरा होने वाला है। उन्होंने बताया कि इस लाइन के बिछ जाने के बाद कालाअंब में बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा।