किन्नौर में नहीं मिल रहा आटा-तेल

रिकांगपिओ  – किन्नौर जिला के कई उचित मूल्य की दुकानों में आटा व तेल सहित कई दालें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को डर सताने लगा है कि भारी बर्फबारी के दौरान सड़कें अवरुद्ध होने की स्थिति में उनके सामने खाद्य वस्तुआें को लेकर मुसीबतें खड़ी न हो जाए। जानकारी के अनुसार किन्नौर जिला के कई उचित मूल्य की दुकानों में दन दिनों से आटा सहित खाने का तेल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के कई उचित मूल्य की दुकानों में भी मिट्टी तेल का भी भारी अभाव चल रहा है। नतीजतन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौर रहे कि सनो बाऊड क्षेत्र जिला किन्नौर में बर्फबारी शुरू होने से पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा नवंबर माह के दौरान ही सभी सरकारी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशनकार्ड धारकों को एक साथ छह माह का खाद्य समान एक साथ मुहिया करवाया जाता है, ताकि आने वाले सर्दियों के दौरान अत्याधिक बर्फबारी के दौरान सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने की स्थिति में खाद्य वस्तुओं की कमी न रहे। सर्दियां शुरू होने के बाद भी जिला के कई उचित मूल्यों की दुकानों में कई खाद्य सामग्री नहीं पहुंचने से विभाग के दावों की हवा निकालती दिख रही है। डीसी किन्नोर डा. नेरश कुमार लठ ने बताया कि इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो किन-किन स्थानों में खाद्य सामग्री नहीं पहुंचा है, उसकी जांच की जाएगी।