किसान क्रेडिट कार्ड बड़े काम की चीज

By: Dec 27th, 2017 12:07 am

बिझड़ी में वर्कशॉप में डा. जगदीश शर्मा ने समझाए योजना के फायदे

बिलासपुर – प्रदेश की कृषि आर्थिकी को मजबूर करने के उद्देश्य से नाबार्ड व सहकारी बैंक ने सहकारी सभाओं के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरूक करने की मुहिम शुरू कर दी है। इस कड़ी में कांगड़ा के बाद हमीरपुर जिला में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आह्वान किया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना को सहकारी बैंक व कृषि सहकारी सभाओं के माध्यम से सदस्यों को बांटे, ताकि सभाएं व उनके सदस्यों की मालिया हालत को सुधारा जा सके। सहकारी सभाओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी हाल ही में  राज्य सहकारी बैंक शिमला के प्रशिक्षण संस्थान सांगरी को दी गई है, ताकि हर जिला की सभाओं को इन कार्यक्रमों से जोड़कर पारंगत किया जा सके। कांगड़ा व हमीरपुर जिला में ऐसी कार्यशालाएं लगाने व कृषि सहकारी सभाओं के पदाधिकारियों को जागरूक व सक्षम बनाने हेतु संस्थान के उपप्रधानाचार्य डा. जगदीश शर्मा को जिम्मा सौंपा गया है। ज्ञात रहे कि कांगड़ा जिला के परागपुर वृत्त में हाल ही में ऐसी कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंगलवार को हमीरपुर जिला के बिझड़ी वृत्त में भी किसान क्रेडिट कार्ड पर कार्यशाला आयोजित गई, जिसमें लगभग 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में बिझड़ी सहकारी सभाओं के प्रशिक्षक राजेश कुमार ने प्रतिभागियों व शिमला से आए प्रशिक्षण संस्थान के उपप्रधानाचार्य डा. जगदीश शर्मा का स्वागत करते हुए कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों को किसान क्रेडिट कार्ड की महत्ता, इसकी विशेषताएं, अधिकतम ऋण सीमा तैयार करना व विभिन्न दस्तावेजों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रतिभागियों द्वारा इस स्कीम को लागू करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की, जिसमें बैंकों का उदासीन रवैया, किसान क्रेडिट कार्ड की स्टेशनरी व जटिल प्रक्रिया रही। संस्थान के उपप्रधानाचार्य जगदीश शर्मा ने प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि बैंकों के पदाधिकारियों से इस विषय पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सारी स्टेशनरी सहकारी बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी व प्रशिक्षण संस्थान का भरपूर सहयोग रहेगा। इस मौके पर बिझड़ी ब्लॉक के प्रधान राम किशन ने सभी सचिवों को इस योजना का लाभ लेने की अपील करते हुए प्रशिक्षण संस्थान का धन्यवाद किया। प्रतिभागियों ने मांग की कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिंए, ताकि उन्हें ताजा व आधुनिक जानकारियां उपलब्ध हो सकें। कार्यशाला के अंत में डा. जगदीश शर्मा ने ब्लॉक निरीक्षण व सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए आह्वान किया कि किसान क्रेडिट कार्ड की योजना को सफल बनाकर अपने क्षेत्र के किसानों की भरपूर मदद करें, जो कि समस्याओं को उद्देश्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App