कुल्लू-मंडी के लिए भी दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

मंडी— जल्द ही कुल्लू से मंडी के लिए भी इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। मंडी बस स्टैंड में एक व मंडी की एचआरटीसी वर्कशॉप में तीन चार्जिंग प्वाइंट लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बिजली बोर्ड विभाग के अधिकारियों को लिखा जा चुका है। अब बिजली बोर्ड द्वारा इसके लिए एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मंडी डिवीजन के लिए दस इलेक्ट्रिक बसें फिलहाल पहुंची हैं। 25 इलेक्ट्रिक बसें अभी और मिलनी हैं। इनमें से कुछ बसें कुल्लू से मंडी भी चलाने की तैयारी है। पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक ये बसें हिमाचल के लिए काफी कारगर साबित होंगी। हालांकि फिलहाल मंडी में इलेक्ट्रिक बसें चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगाने की प्रक्रिया में एचआरटीसी महकमा जुटा हुआ है और इसके लिए बिजली बोर्ड विभाग को एस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है। मंडी बस स्टैंड में लगने वाला एक चार्जिंग प्वाइंट अस्थायी रहेगा, जबकि एचआरटीसी की सौली खड्ड स्थित वर्कशॉप में तीन और चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने की तैयारी है। बसें कब तक चलना शुरू होंगी, इस पर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन इसके लिए एचआरटीसी के अधिकारियों द्वारा कदमताल शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार कुछ इलेक्ट्रिक बसें एचआरटीसी के मंडी डिवीजन के पास पहुंच चुकी हैं, जबकि करीब 25 बसें और आना बाकी हैं। इसके अलावा मंडी के लिए छह इलेक्ट्रिक टैक्सियां भी मिली हैं। ये टैक्सियां आचार संहिता के वक्त पहुंची थीं। ऐसे में इन्हें चलाया नहीं जा सका, लेकिन आचार संहिता खत्म होते ही इनके लिए भी रूट चार्ट पर काम हो रहा है।

मंडी में टैक्सियों के लिए कसरत

मंडी में चलने वाली छह इलेक्ट्रिक टैक्सियों के लिए भी कसरत शुरू हो चुकी है। एचआरटीसी अधिकारियों के मुताबिक टैक्सी चलाने के लिए रूट परिमट का आवेदन आरटीओ को पास कर दिया गया है। रूट परमिट मिलते ही इन्हें शुरू कर दिया जाएगा। इन्हें चार्ज होने के लिए भी स्पेशल प्वाइंट की जरूरत नहीं होगी।