कुल्लू में नाड़ी देख हर बीमारी का इलाज

कुल्लू  — आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू की ओर से 10 से लेकर 11 दिसंबर तक नाड़ी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10 दिसंबर (रविवार) को कई लोगों का नाड़ी प्रशिक्षण करवाया गया, जो कि सोमवार को भी चलेगा। मीडिया प्रभारी डा. गौरव भारद्वाज ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में लोगों की संभावित बीमारियों का पता नाड़ी देखकर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में डा. शिवानी नेगी बंगलूर आश्रम से आएगी और लोगों की जांच करेगी। आर्ट ऑफ  लिविंग के कुल्लू के सचिव संतोष शर्मा ने सभी लोगों से इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है। शिविर में मुख्य रूप से रक्तचाप, अर्ठेरिटिस्ट, अस्थमा, मधुमेह, हृदय विकार, किडनी और लीवर से संबंधित रोगों के उपचार के लिए परामर्श के साथ दवाई भी दी जाएगी।