कूड़ा न देने वालों से होगी सख्ती

शिमला  — राजधानी में डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन योजना से न जुड़ने वालों पर नगर निगम प्रशासन कड़ी करवाई करेगा। नगर निगम प्रशासन ने ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिमला में डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन योजना के तहत कूड़ा एकत्रित किया जाता है, मगर अभी भी ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जो उक्त योजना से न जुड़कर खुले स्थानों और जंगलों में ही कूड़ा फेंक रहे हैं। ऐसे में एक ओर जहां शहर में गंदगी बढ़ रही है, वहीं बंदरों व आवारा कुत्तों का आतंक भी बढ़ता जा  रहा है। इसके अलावा निगम को भी चपत लग रही है। जानकारी के तहत नगर निगम प्रशासन ने शिमला में डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन योजना के तहत कूड़ा देने और न देने वाले लोगों की सूची तैयार कर ली है। निगम ने उक्त डाटा सुपरवाइजरों और गारबेज कलेक्टरों के जरिए तैयार किया है। ऐसे में अब लोगों को निगम प्रशासन नोटिस जारी करेगा, जो उक्त योजना से जुड़ने में कन्नी काट रहे हैं। अगर इसके पश्चात भी लोग उक्त योजना से नहीं जुड़े तो निगम प्रशासन उनके साथ सख्ती से पेश आएगा।

39 हजार उपभोक्ता दे रहे हैं कूड़ा

शिमला में मौजूदा समय में सैहब सोसायटी द्वारा करीब 39 हजार उपभोक्ताओं के घर से डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन योजना के तहत कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। अभी भी ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या हजारों में है, जो उक्त योजना से नहीं जुड़ पाए हैं। निगम के उपमहापौर राकेश शर्मा ने बताया कि निगम ने सुपरवाइजरों व गारबेज कलेक्टरों के माध्यम से लिस्ट तैयार कर दी है। शीघ्र ही उक्त योजना से कन्नी काटने वाले उपभोक्ताओं पर नियमों के तहत कार्रवाई करेगी।