कृषि को सर्वोच्च प्राथमिकता दे सरकार

नई दिल्ली— सरकार को बजट में कृषि को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि खरीफ फसलों के उत्पादन में भारी गिरावट से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कृषि क्षेत्र की वृद्धि कम हो गई है। उद्योग एवं वाणिज्य संगठन एसोचैम ने रविवार को यह बात कही। उसने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कृषि क्षेत्र के सकल मूल्यवर्धन की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 4.1 प्रतिशत की तुलना में कम होकर  1.7 प्रतिशत पर आ गई है।