केएमवी में स्वच्छता पर जगाया अलख

जालंधर — भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय (केएमवी)-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर ने नगर निगम जालंधर के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया। इस व्याख्यान में कालेज की छात्राओं और अध्यापकों को स्वच्छता से सबंधित आवश्यकताओं और सरकार द्वारा लिए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में नगर निगम के प्रतिनिध के तौर पर आई डा. सुनीता अबरोल, प्रदीप एवं मोनिका ने भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान सबंधी बताया और छात्राओं एवं अध्यापकों को इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया, ताकि स्मार्ट सिटी जालंधर की जनता की भागीदारी से अच्छी रेटिंग को बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर निगम के प्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया और कहा कि अभियान में शामिल होना हमारा सामाजिक दायित्व है। इस मौके पर अन्य अध्यापक आनंद प्रभा, अनुभा एवं बलजिंदर भी मौजूद थे।