कैदी ने पुलिसकर्मी पर बोला हमला

वनगढ़ उपकारागार में वारदात, हत्या के मामले के आरोपी ने की मारपीट

ऊना— वनगढ़ उपकारागार में हत्या मामले में विचाराधीन एक कैदी ने जेल में तैनात पुलिस कर्मी पर हमला बोल दिया। पीडि़त पुलिस कर्मी के अनुसार आरोपी कैदी ने जेल से भागने की मंशा से उस पर हमला किया। हमले में पुलिस कर्मी जख्मी हुआ है, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत के आधार पर कार्रवाई आरंभ कर दी है। घायल पुलिस कर्मी का मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस चौकी मैहतपुर के प्रभारी ने भी  मौके का दौरा कर कार्रवाई आरंभ की है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारी जोगिंद्र मंगलवार सुबह 10 से दोपहर दो बजे ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर जोगिंद्र ने जैसे ही कैदियों की गिनती करने के बाद बी-ब्लॉक के गेट को बंद करना चाहा तो हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी महेश्वर सिंह ने उसे धक्का दे दिया। वहीं जब उसने संभलने का प्रयास किया तो कैदी ने जोगिंद्र सिंह पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान महेश्वर सिंह ने जोगिंद्र के मुंह, आंख, गर्दन व बाजुओं पर जोरदार प्रहार किए, जिससे उसे चोटें पहुंची हैं। जेल में मौजूद एक अन्य कैदी ने जोगिंद्र को हमलावर कैदी से बचाया। वहीं जेल में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने हमलावर कैदी को गिरफ्त में ले लिया।मामले की सूचना जेल अधीक्षक एवं एसडीएम पृथीपाल सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी मैहतपुर के प्रभारी राजेंद्र ठाकुर ने पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और कार्रवाई आरंभ की। इस संबंध में जेल अधीक्षक एवं एसडीएम पृथीपाल सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिली है। मामले को लेकर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, एसपी संजीव गांधी ने कहा कि मामले को लेकर जांच आरंभ कर दी गई है। पीडि़त पुलिस कर्मी का मेडिकल करवाया जा रहा है।