खाद्यान्न उत्पादन पिछले साल के रिकार्ड स्तर पर

नई दिल्ली — कृषि क्षेत्र में इस साल भी पिछले वर्ष का रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन हासिल हो सकता है। वर्ष, 2017-18 के दौरान अच्छी वर्षा से खाद्यान्न उत्पादन 27.5 करोड़ टन के आंकड़े के आसपास रह सकता है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि कृषि ऊपज का दाम समर्थन मूल्य से नीचे आता है तो किसानों की दिक्कत बढ़ सकती है। कम कीमतों की वजह से दबाव झेल रहे किसानों को राहत देते हुए महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों ने किसानों का 90000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने की घोषणा की है।