खुंडियां में गिराए अवैध कब्जे

बाजार में लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई से लोगों में मचा हड़कंप

खुंडियां — खुंडिया बाजार में शनिवार को अवैध कब्जों पर लोक निर्माण विभाग ने पीला पंजा चलाया। कार्रवाई के दौरान लोग बार-बार तहसीलदार खुंडियां के पास जा जाकर एक-दूसरे के खिलाफ  शिकायत दर्ज करवाते दिखे। लोक निर्माण विभाग की चार जेसीबी व टिप्पर प्रशासन तथा पुलिस की मौजूदगी में काम करते रहे। प्रशासन की चुस्ती के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई पर लोग जिस तरह आपस में उलझते रहे पुलिस बल न होता तो शायद कोई घटना घट सकती थी। हाई कोर्ट के आदेशानुसार घटा चौक से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सिहोटी खुंडियां तक दिनभर अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चला।  विभाग ने अपनी जमीन खाली करवाई, जहां कहीं भी लोग अपनी हेकड़ी करते दिखे वहां तहसीलदार खुंडियां पवन कुमार खुद मौके पर तैनात रहे।