खुले में बिकने वाले मिट्टी के तेल का स्टॉक सुनिश्चित करें

 शिमला  — जिला के सभी मिट्टी तेल थोक विक्रेता सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले मिट्टी के तेल के अतिरिक्त खुले में बिकने वाले मिट्टी तेल की उपलब्धता पूरे जिला में करवाना सुनिश्चित करें, ताकि बर्फबारी के दौरान लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। यह जानकारी बुधवार को उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने मिट्टी तेल थोक विके्रताओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने जिला के सभी मिट्टी तेल के थोक विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले केरोसीन के अतिरिक्त खुले बिकने वाले मिट्टी के तेल की उपलब्धता पूरे जिला में करवाना सुनिश्चित करें ताकि बर्फबारी के दौरान लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने थोक विक्रेताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिट्टी तेल बेच रहे विके्रताओं के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की मांग के अनुरूप थोक विक्रेता आपूर्ति करना सुनिश्चित करें, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिला नियंत्रक को जिला के सभी थोक विके्रताओं की सूची जिला वेबसाइट में डालने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में खुले बाजार में बिकने वाला मिट्टी तेल राज्य नागरिक पूर्ति निगम की परचून दुकानों पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।