गर्ल्ज स्कूल में ‘ले वो सामी …’

धर्मशाला — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला धर्मशाला में बुधवार को वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ उच्च शिक्षा उपनिदेशक केवल कृष्ण शर्मा और गर्ल्ज स्कूल प्रिंसीपल अंजुला कटोच ने  किया। इस दौरान स्कूल की संगीत की छात्राओं ने अपने संगीत के जादू से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से खूब तालियां बटोरीं। इस मौके पर स्कूल की इंटरनेशनल मेडल विजेता सीमा को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।   गर्ल्ज स्कूल के संगीत प्राध्यापक रेखा शर्मा की अगवाई में छात्रा अनिता ने ‘आ सामीया ले वो तेरा हो नुआला हो…’ गीत की प्रस्तुति से शिव की अराधना के साथ खूब समां बांधा। इसके साथ ही छात्राओं ने नाटी पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया प्रिंसीपल अजुंला कटोच ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उच्च शिक्षा उपनिदेशक केके शर्मा ने स्कूल के शैक्षणिक, खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल की छात्रा इंटरनेशनल ब्रांज मेडल विजेता धाविका सीमा को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा खेल में ही ज्योत्सना को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। पूर्व अध्यापिका ने स्कूल की छात्राओं को प्रेरित करने के लिए नकद इनामी राशि भी प्रदान की। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक-प्राध्यापक व छात्राओं के  अभिभावक भी मौजूद रहे।