गहनों संग नकदी ले उड़े चोर

कंडाघाट— कंडाघाट के कैथलीघाट में चोरों ने रविवार रात एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। इस दौरान चोर घर में रखे चांदी व सोने का सामान लेकर मौके से फरार हो गए। घर के मालिक सोम दत्त ने बताया कि चोर उनके घर में रखे करीब साढ़े पांच लाख रुपए का सामना लेकर भाग गए हैं। चोरों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया, जब रात को घर पर कोई नहीं था। जानकारी के अनुसार कंडाघाट के कैथलीघाट में रेलवे स्टेशन के साथ रहने वाले सोमदत्त शर्मा के घर में रविवार रात अज्ञात लोगों ने चोरी कर डाली। चोरों ने घर के अंदर घुसने के लिए घर के पीछे कमरों की दीवारों में बनाई गई खिड़कियों की ग्रिल काट कर घर के अंदर प्रवेश किया। इस घटना का पता सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे उस समय लगा, जब घर के साथ रहने वाले उनके चाचा का बेटा घर का ताला खोलने आया, इस दौरान उसने घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पाया। इसकी सूचना उसने अपने परिवार वालों को दी, इसके बाद इसकी सूचना कंडाघाट पुलिस को दी गई। चोरों ने घर में बने मंदिर से चांदी की दो चौकी, चांदी का लोटा जा ेकि 15 तोले का था, चांदी की शिवजी की जलेरी, जो कि दस तोले की थी, साथ में घर में रखे चार चांदी के बिस्कुट, 150 साल पुरानी 15 अशरफियां व अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा मंगलसूत्र, चांदी का एक सेट, चांदी के बने गणेश व लक्ष्मी के पांच सिक्के सहित 2500 रुपए नकदी लेकर भाग गए। घर के मालिक सोमदत्त शर्मा ने बताया कि चोरों ने घर में बने चारों कमरों की सभी खिड़कियों की  ग्रिलें तोड़ डाली थीं। घर के अंदर चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था व अलमारी का लोकर भी तोड़ डाला है। उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े पांच लाख रुपए तक का सामान चोरी हो गया है। वहीं डीएसपी हैड क्वाटर सोलन वीसी नेगी ने बताया कि कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शरू कर दी है।

सात घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस

कंडाघाट के कैथलीघाट में सोमवार रात्रि हुई चोरी की घटना की सूचना घर के सदस्यों द्वारा कंडाघाट थाने को सुबह साढ़े आठ बजे दे दी गई थी, लेकिन कंडाघाट पुलिस घटना स्थल पर सोमवार दोपहर सात घंटे बाद लगभग तीन बजे के बाद पहुंची। कंडाघाट थाने में तैनात स्टाफ के कोर्ट पेशी में, कुछ कर्मचारी अवकाश व कुछ कर्मचारी टे्रनिंग पर चले जाने के चलते मामले की छानबीन करने वाले आईओ के अन्य मामलों में व्यस्त रहने के चलते घटना स्थल पर देरी से पहुंची।