गिप्पी बनेंगे ‘सूबेदार जोगिंदर’

पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल सिल्वर स्क्रीन पर सूबेदार जोगिंदर सिंह के किरदार में नजर आएंगे। बालीवुड में इन दिनों जीवनी पर आधारित फिल्मों का चलन जोरों पर है। सूबेदार जोगिंदर सिंह के जीवन पर फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, सूबेदार जोगिंदर सिंह के किरदार को जीवंत करते नजर आएंगे। फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया गया है। सूबेदार जोगिंदर सिंह ने जितनी भूमिका देश के स्वतंत्रता के आंदोलन में निभाई, उतनी ही आजादी के बाद भी देश की रक्षा की। वह शहीद होने से पूर्व 1962 में चीन के साथ हुई लड़ाई में शामिल हुए। उस समय वे एक पलटन के कमांडर थे। दुर्गम क्षेत्र नेफा में अपनी पोजिशन लेने के कुछ समय बाद ही उन्हें हजारों सैनिकों के औचक आक्रमण का सामना करना पड़ा। यह सूबेदार जोगिंदर सिंह की मानसिक दृढ़ता ही थी, जिसकी वजह से गोला-बारूद खत्म होने और जांघ पर गोली लगने के बावजूद भी उन्होंने अपने सैनिकों को लड़ाई के लिए प्रेरित किया था।