घरों के अंदर बीता कुल्लू का संडे

 कुल्लू  — जिला कुल्लू में रविवार को पूरा दिनभर मौसम खराब बना रहा। सुबह से ही जिला भर में घनघोर बादल छाए रहे। खराब मौसम के चलते ठंड से बचने के लिए लोग दिनभर तंदूर, हीटर के आगे दुबके रहे। इतना ही नहीं कुल्लू-मनाली की वादियों का दीदार करने पहुंचे सैलानी यहां के मौसम देखकर तो काफी खुश नजर आए, लेकिन प्रचंड ठंड के आगे टिक नहीं पा रहे हैं। मनाली की वादियों में पहुंचे सैलानियों को भी ठंड से बचने के लिए दुकानों से कोट, स्वेटर सहित ऊनी कपड़े खरीदने पड़ रहे हैं। रविवार को खराब मौसम के चलते जिला के लोगों को ठंड से जूझना पड़ा। ठंड का प्रकोप बढ़ जाने से जिला कुल्लू में हीटर, ब्लोर सहित अन्य उपकरणों की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। लोग ठंड से बचने के लिए शहर की दुकानों में हीटर, ब्लोअर सहित तंदूर की खरीद फरोख्त कर रहे हैं।  इतना ही नहीं सर्दियों के चलते शहर की दुकानों पर हीटर, ब्लोअर के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बाजार में हीटर 300 से 500 रुपए तक उपलब्ध हो रहे हैं, वहीं ब्लोअर भी दो से तीन हजार तक मिल रहे हैं। साथ ही तंदूर की भी यहां लोग सर्दियों के चलते काफी खरीद फरोख्त कर रहे हैं। शहर की दुकानों पर तंदूर के दाम 12 सौ से लेकर तीन हजार तक हैं। जिला के लोगों की मानें तो उन्होंने सर्दियों से निपटने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं।  बहरहाल रविवार को भी जिला कुल्लू में मौसम खराब रहा, जिससे जिला भर शीत लहर की चपेट में आ गया है। उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 11 और 12 दिसंबर को प्रदेश भर के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है।  ऐसे में जिला भर के लोगों ने मौसम विभाग द्वारा जारी की गई खराब मौसम की चेतावनी को देखते हुए अपने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं।