घुमारवीं में 11 नए ट्रांसफार्मर लगेंगे

 घुमारवीं — घुमारवीं नगर परिषद के क्षेत्र में बार-बार लगने वाले बिजली के कटों से शीघ्र ही अब शहरवासियों को छुटकारा मिल जाएगा। विद्युत विभाग इस समस्या के समाधान के लिए करीब पांच करोड़ रुपए खर्च करेगा। विभाग नगर परिषद के सात वार्डों में 11 नए  ट्रांसफार्मर लगाएगा तथा 12 ट्रांसफार्मरों को जिनकी क्षमता कम है उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी । नगर परिषद  घुमारवीं के  अधिकारियों के इस  बिजली की समस्या  के मुद्दे को संबंधित विभाग के सामने  रखा  और विभाग को इस पर काम करने को कहा है। विभाग ने तत्पर इस समस्या पर काम किया तथा बजट के लिए उच्च अधिकारियों को आग्रह  किया गया है। उच्च अधिकारियों की तरफ  से स्वीकृति मिलने के साथ बजट का भी प्रावधान कर दिया गया है। विभाग के पास वजट आ जाने से अब कार्य को गति मिलेगी। विभाग जहां पर लोगों को कम वोल्टेज है वहां पर ट्रांसफार्मर लगाएगा और पुरानी जो बिजली की लाइन है, उसे भी नई डालेगा, जिससे आने वाले समय में नगर परिषद के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बिजली की समस्या नहीं रहेगी । नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नगर परिषद हमेशा ही लोगों  की समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर रहती है। कई सालों से शहर में बढ़ती हुई आबादी को ध्यान में रखते हुए बिजली की समस्या उभरने लगी थी, जिस पर संबंधित विभाग के आलाधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत शहर में जहां जरूरत है वहां पर नए ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।