घ्याल स्कूल ‘मां तू कितनी अच्छी है…’ पर धमाल

नम्होल — राजकीय उच्च विद्यालय घ्याल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में रतन लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद स्कूल के मुख्याध्यापक ओम प्रकाश परमार ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद स्कूल के मुख्याध्यापक ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। स्कूल की छात्रा नेहा ने मां तू कितनी अच्छी है, मुस्कान व सहेलियों ने डांडिया नृत्य, मोहित व साथियों ने पानी के महत्त्व पर लघु नाटिका व नेहा व सहेलियों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत करके समारोह में चार चांद लगा दिए। इसके बाद मुख्यातिथि ने शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले  मोहित, रिया, अक्षय, विशाल, आंचल, नेहा ठाकुर व देवांश के साथ-साथ समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी इनाम देकर सम्मानित किया।