चंबा में कार खाई में गिरी, दो की मौत

चंबा, भनौता— पठानकोट एनएच मार्ग पर शनिवार सवेरे एक स्पार्क कार के गहरी खाई में जा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। कार में दो ही लोग सवार थे। पुलिस ने दोपहर बाद  शवों को मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पठानकोट से चंबा की ओर आ रही स्पार्क कार (एचपी- 48- 9139) शनिवार सवेरे कांदू के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़ककर गहरी खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप कार के खाई में गिरने से इसमें सवार संजीव कुमार छाबड़ा पुत्र बिशन दास छाबड़ा और सतपाल पुत्र रूबेल सिंह वासी मोहल्ला अप्पर जुलाहकड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही ट्रैफिक विंग के एएसआई राकेश कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस टीम ने मौके पर कागजी औपचारिकताएं पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु चंबा भिजवाया। इस दुर्घटना को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसों के कारणों की जांच कर रही है।