चिल्ड्रन वैली पब्लिक स्कूल में ‘हाथी दादा’

ऊना— चिल्ड्रन वैली पब्लिक स्कूल ऊना में वार्षिक समारोह अभिभावक दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्जवलन से किया गया।  सर्वप्रथम स्कूली बच्चों ने गायत्री मंत्र, एक औंकार, महामृत्युजंय मंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम का आगाज किया। स्कूल की प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूली विद्यार्थियों ने अच्छा लगता है, हाथी दादा, कितना सुंदर व अच्छे बच्चे कविताओं का उच्चारण किया प्रस्तुतियां दी। एलकेजी के बच्चों ने भला सिपाहिया डोगरिया.. गाने पर प्रस्तुति दी। सज्जन रेडियो, गलती से मिस्टेक व जूबी-डूबी गानों पर डांस प्रस्तुत किया। इस मौके पर मेधावी बच्चों को पुरस्कारों से नवाजा गया। इस अवसर पर सीमा ठाकुर, ललिता, रिशु, उषा, अंजु, अनुलेखा शर्मा, सरिता शर्मा, उषा, रिशु, प्रेम शुक्ला, विक्रांत पराशर, सूरज, राजेश शर्मा, अनुलेखा शर्मा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।