चूड़धार में तीन फुट बर्फबारी

नौहराधार — तीन दिनों से हो रही बारिश व बर्फबारी का दौर बुधवार को भी जारी रहा। जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में तीसरे दिन भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। सेवा समिति चूड़धार के प्रबंधन  बाबूराम ने बताया कि चूड़धार में सोमवार से बर्फबारी हो रही है। करीब चूड़धार में तीन फुट बर्फ  गिर चुकी है। इन्होंने यात्रियों से अपील की हैं कि अब चूड़धार के लिए यात्रा न करें। अब बर्फबारी से सारे रास्ते बंद हो चुके हैं । यहां पर बर्फानी हवाएं भी बहुत तेज चल रही हैं। समूचे जिला में ठंड का प्रकोप रहा। पहाड़ी इलाकों में बुधवार को जमकर हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने समूचे जिला को शीतलहर की चपेट में लिया हैं। जहां ठंड की वजह से आम जनमानस परेशान हैं, वहीं किसान व बागबान खुशी से झूम रहे हैं। क्यों कि 50 फीसदी किसान द्वारा अभी गेहूं की फसल की बिजाई करनी है। बागबानों द्वारा अपने सेब की कटाई छंटाई व तोलिए का काम तथा खाद गोबर का काम करना हैं। कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण क्षेत्र के कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रही है। इन दिनों शीतकालीन पाठशालाओं में बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। स्कूलों में बच्चों के लिए ठंड से निपटने के लिए कोई प्रबंध नहीं हैं। जिसके कारण कई बच्चे खराब मौसम के चलते पाठशालाओं में नदारद रहे । गौरतलब है कि नौहराधार व हरिपुरधार में बहुत ज्यादा ठंड का प्रकोप रहता है। इन स्कूलों में परीक्षा के दौरान ठंड का प्रकोप इतना ज्यादा था कि बच्चों के हाथ ठंड से थरथरा रहे थे। हरिपुरधर स्कूल में कार्यरत सीएसटी नरेश ठाकुर ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद भी 80 फीसदी बच्चों ने उपस्थिति दी। उन्होंने बताया कि बच्चों के अभिभावकों को खराब मौसम के चलते पाठशाला न भेजने की सलाह दी है।