छात्रवृत्ति परीक्षा को तैनात पर्यवेक्षक

डमटाल, ठाकुरद्वारा  — प्राचीन शिव मंदिर प्रबंधकारिणी सभा काठगढ़ इंदौरा द्वारा मेघावी छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गुणवत्ता के आधार पर छात्रवृत्ति चयन कर लिए पांचवीं, दसवीं तथा जमा दो कक्षाओं के मेडिकल व नॉन मेडिकल विषय में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा के सभी सरकारी व गैर सरकारी पाठशालाओं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए प्रवेश फार्म व प्रवेश शुल्क विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। मंदिर सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, महासचिव सुभाष शर्मा, परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा, कार्यालय सचिव योगेंद्र पाल भारद्वाज व प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा आदि ने संयुक्त बयान में बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पत्र पहुंचा दिए गए हैं। इच्छुक प्रतिभागी अपने निकटतम परीक्षा केंद्र से संपर्क करके प्रवेश पत्र व शुल्क जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों में पर्यवेक्षक, समन्वयक व उड़नदस्ते प्रभारी लगा दिए गए हैं, जिनमें क्रमशः अजय सैणी, जगदीश राणा, वीरेंद्र राणा, सुनीत गुलेरिया, विनोद शर्मा, राजेश भंद्राल, भरत सिंह, अजित कुमार, गगन सिंह, प्रदीप सिंह, जोगिंद्र सिंह बग्गा, सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह, मनजीत सिंह सिंधु, सुनील धीमान, मीनाक्षी गोतम, अनिल शर्मा, महिंद्र धीमान, प्रभात चंद, सरूप पठानिया, सुकृति, देश राज शर्मा, कुलदीप सिंह, नवीन शर्मा, मोहन शर्मा, गोविंद्र शर्मा, राजेंद्र पताका, सुरेश कुमार आदि प्रभारी परीक्षा सुचारू रूप के संचालन के लिए लगा दिए गए हैं।  इसके साथ ही मंदिर सभा की ओर से सभा के त्रिलोचन सिंह कंवर, अजीत सिंह, बसंत सिंह, गणेश दत्त शर्मा, जनक राज धीमान, रमेश कटोच, प्रेम सिंह, युद्धवीर सिंह, सुरेंद्र शर्मा,  नवीन उप्पल व  सुनीता शर्मा आदि को भी परीक्षा व्यवस्था संचालन संबंधी मनोनीत किया गया है। प्रतिभागी इन 94184-51412, 94184-64658, 94181-92351 पर परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए संपर्क कर  सकते हैं।