छात्रों का मैथ्स-साइंस का ज्ञान परखा

सरकारी स्कूलों के 3278 स्टूडेंट्स ने दिया सर्वे टेस्ट

हमीरपुर— सरकारी स्कूलों के छात्रों का ऑनलाइन सर्वे टेस्ट के जरिए मैथ व साइंस का ज्ञान परखा गया। छात्रों की ऑनलाइन सर्वे परीक्षा स्कूलों में शाम छह बजे तक जारी रही। परीक्षा का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा। हालांकि इस दौरान प्रदेश के अधिकतर स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा हांफ गई और कई छात्र चाहकर भी सर्वे परीक्षा में भाग नहीं ले सके। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन कंपीटीटिव टेस्ट मॉडयूल के तहत छात्रों का ऑनलाइन सर्वे टेस्ट लिया। प्रदेश भर में बुधवार को दसवीं कक्षा के छात्रों ने मैथ व साइंस के सर्वे टेस्ट में भाग लिया। सरकारी स्कूलों में अध्ययरत 8245 छात्रों का सर्वे टेस्ट के लिए चयन किया गया था। हालांकि ऑनलाइन सर्वे टेस्ट में प्रदेश भर में 3278 के करीब छात्र ही बैठ पाए। इनमें 2615 छात्रों ने हिंदी मीडियम और 596 छात्रों ने इंग्लिश मीडियम में टेस्ट दिया, जबकि 67 छात्र ऑनलाइन टेस्ट दे रहे थे। ऑनलाइन कंपीटीटिव टेस्ट माड्यूल का लिंक सुबह से लेकर शाम छह बजे तक खुला रहा। छात्रों का सर्वे टेस्ट स्कूल की लैब में आयोजित किए गए। जहां पर छात्रों को स्वयंसिद्धम पोर्टल में जाकर परीक्षा के लिए लॉगइन करना था। इसके बाद छात्रों ने अपनी यूजर आईडी डाली और स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा दिए गए पासवर्ड को इसमें डाला। फिर छात्रों के कम्प्यूटर स्क्रीन पर आब्जेक्टिव प्रश्न खुले, जो 100-100 अंको के थे। टेस्ट में प्रत्येक स्कूल के पांच से दस छात्रों ने भाग लिया। ऑनलाइन सर्वे टेस्ट में प्रदेश भर के स्कूलों में इंटरनेट सेवा लगभग पूरी तरह से चरमरा गई। अधिकतर स्कूलों में छात्र चाहकर भी टेस्ट में भाग नहीं ले सके। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की स्टेट को-ऑडिनेटर अनिमा शर्मा का कहना है कि ऑनलाइन सर्वे टेस्ट में प्रदेश भर के 3278 के करीब छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सर्वे टेस्ट में दसवीं के छात्रों से मैथ व सांइस के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछ गए थे, जिनका छात्रों ने हिंदी व इंगिलश में जवाब दिया है। टेस्ट का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा।