जरा सी बारिश में भरता है कीचड़

ददाहू , श्री रेणुकाजी — यहां जरा सी बारिश से भी पूरा कैंपस कीचड़ से भर जाता है। वहीं कैंपस में पडे़ गड्ढे पैदल यात्रियों को चलने में भारी मुसीबत में डालते हैं। यात्री यहां पहुंचकर सबसे पहले नाक मुंह को ढांपता है। यह हाल बयां हो रहे प्रदेश के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल रेणुका के प्रवेश द्वार बस अड्डा ददाहू के। बस अड्डा ददाहू में पिछले 20 वर्षों से टायरिंग और रिपेयर न होने के कारण पूरा कैंपस खस्ताहाल है। आलम यह है कि कैंपस में गड्ढे ही गड्ढे पड़े हैं तथा थोड़ी सी बारिश से ही पूरा कैंपस कीचड़ से लबालब हो जाता है। बस अड्डा ददाहू का पूरा कैंपस समेत भवन खस्ताहाल और अनसेफ  है। आलम यह है कि बस अड्डा का नवनिर्माण अधर में लटका है तथा वर्तमान बस स्टैंड की दशा बेहद खराब हो रही है। अड्डे पर चार बसों से अधिक बसें काउंटर पर नहीं लगाई जा सकती हैं, जबकि यहां से 70 रूटों का आवागमन होता है। ऐसे में खस्ताहाल बस अड्डा जाम को बढ़ावा दे रहा है। उधर, आरएम नाहन डिपो रशीद शेख ने बताया कि वर्तमान बस अड्डे की खस्ताहाल और कैंपस की रिपेयरिंग के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।