टल्ली छात्रों ने गेयटी के शीशे तोड़े

देहा-बलसन छात्र एसोसिएशन के सांस्कृतिक समारोह के दौरान कहासुनी मारपीट में बदली

शिमला — शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में तोड़-फोड़ कर ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुंचाने की घटना हुई। धरोहर को यह नुकसान गेयटी थियेटर में आयोजित देहा बलसन छात्र एसोसिएशन के सांस्कृतिक समारोह के दौरान आपस में भिड़े शरारती तत्त्वों ने पहुंचाया है। शनिवार को गेयटी थियेटर में देहा बलसन छात्र एसोसिएशन का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान ही कार्यक्रम में उपस्थित कुछ शरारती तत्त्व आपस में भिड़ गए। एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चल रहा था और दूसरी ओर ये  छात्र आपस में भिड़ रहे थे। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि छात्र मारपीट पर उतारू हो गए। आपसी लड़ाई के दौरान छात्रों ने ऐतिहासिक धरोहर की खिड़कियों के शीशे तोड़ने के साथ ही शौचालय में भी तोड़-फोड़ कर काफी नुकसान इस धरोहर को पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान जो छात्र आपस में भिड़े, वे नशे में थे और किसी बात पर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि छात्र एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे।  गेयटी थियेटर में इस तरह का मामला बीते वर्ष भी पेश आया था। बीते वर्ष भी इसी छात्र एसोसिएशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र आपस में भिड़े थे। कार्यक्रम के दौरान जब ये छात्र आपस में भिड़े तो उस समय चौपाल के विधायक बलवीर शर्मा भी बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में उपस्थित थे।  छात्रों के लड़ाई-झगड़े और गेयटी में हुई तोड़-फोड़ पर की घटना पर पुलिस घटना में शामिल छात्रों को थाने ले गई है और उनका मेडिकल करवाया जा रहा है।

सिक्योरिटी फीस नहीं होगी वापस

गेयटी थियेटर में किसी भी तरह के आयोजन के लिए कार्यक्रम से पहले ही सिक्योरिटी के रूप में 20 हजार रुपए की राशि ली जाती है। देहा-बलसन छात्र एसोसिएशन के कार्यक्रम के लिए भी यह राशि गेयटी प्रबंधन ने ली थी अब कार्यक्रम के दौरान जो भी नुकसान ऐतिहासिक धरोहर को पहुंचा है, उसके एवज में यह सिक्योरिटी राशि एसोसिएशन को वापस नहीं की जाएगी।