ट्रेनों के बायो टायलट पर मिलीं दो लाख शिकायतें

नई दिल्ली— नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कैग ने कहा कि ट्रेनों में लगे बायोटायलट के बारे में 2016-17 के दौरान काम नहीं करने, दुर्गंध और दम घुटने की करीब दो लाख शिकायतें लोगों ने की हैं। कैग ने भारतीय रेल के यात्री डिब्बों में बायोटायलट की शुरुआत पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसके द्वारा ऑडिट किए गए 32 कोच डिपो में कुल 613 ट्रेनों का रख-रखाव किया जाता है और इनमें से 163 ट्रेनों में बायोटायलट नहीं हैं। बाकी की 453 ट्रेनों में 25080 बायोटायलट हैं। इनके बारे में 199689 शिकायतें मिली हैं। कैग ने आगे कहा कि इनमें से सर्वाधिक 102792 शिकायतें घुटन की मिली हैं। इसके बाद दुर्गंध की 16375 शिकायतें मिली हैं।