ट्रैफिक जाम से आजादी मांग रहा ऊना

By: Dec 10th, 2017 12:12 am

ट्रैफिक जाम क्या होता है, यह ऊना से बेहतर कोई नहीं जान सकता। यहां हर एक-दो मिनट बाद पहिए थम जाते हैं। वजहें कई हैं, जिन्हें कभी दुरुस्त करने की सोची ही नहीं गई। सत्ता में रहे राजनीतिक दलों की ओर से भी ऊना की यातायात व्यवस्था को सुधारने की पहल नहीं हो पाई। यही वजह है कि अब नई सरकार से जनता ट्रैफिक जाम का स्थायी सामधान चाह रही है…

ऊना— ऊना की जनता को नई सरकार से पूरी उम्मीद है कि शहर के अलावा अन्य जगह पर यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। नई सरकार सत्ता में आने पर ऊना में खासकर जाम की समस्या से जनता को निजात मिलेगी। हालांकि इससे पहले भी सरकारें आईं और गईं, लेकिन बिगड़ती यातायात व्यवस्था को कोई भी नहीं सुधार पाया। आए दिन वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दुकानदारों के साथ ही रेहड़ी वालों की संख्या भी बढ़ रही है। शहर पूरी तरह से सिकुड़ता जा रहा है। हर समय जाम की समस्या का सामना चालक को करना पड़ रहा है, बावजूद इसके व्यवस्था सुधारने के लिए उचित कदम नहीं उठ पाए। हालांकि शहर के रेड लाइट चौक, पुराना बस अड्डा, कालेज चौक पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने करीब एक दर्जन पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है, लेकिन व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है। ऊना शहर की बात करें तो रेड लाइट चौक, ऊना-अंब रोड, ऊना-मैहतपुर व ऊना-हमीरपुर रोड पर यातायात व्यवस्था की दुर्दशा देखी जा सकती है। यहां पर बेतरतीब खड़े वाहन हादसों को न्योता दे रहे हैं। एनएच सिंगल रोड के रूप में बने हुए हैं। करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक यह दुर्दशा देखने को मिलती है। एनएच किनारे खड़े इन वाहनों को यदि स्थायी ठिकाना (पार्किंग) मिल जाता है तो यातायात व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद जताई जा सकती है। बहरहाल, जब तक इस समस्या के समाधान को लेकर उचित कदम नहीं उठाए जाते हैं तब तक समस्या नहीं सुलझ पाएगी। उधर, दुकानदार ओम प्रकाश का कहना है कि अभी तक कोई भी सरकार जाम की समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर पाई है। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए सभी सरकारें असफल रही हैं। सुरेंद्र प्रहार ने कहा कि कई सरकारें आई और चली गईं, लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। इस तरह की समस्या का समाधान सरकार के बजाय कोई समाजसेवी ही कर सकता है। वरिंद्र शर्मा को भी उम्मीद है कि प्रदेश में जो भी सरकार बनेगी, वह ऊना में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नई नीति बनाएगी, ताकि यहां आने वाले लोगों को समस्या न झेलनी पड़े, जबकि रविंद्र कुमार कहते हैं कि उम्मीद है कि नई सरकार यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी अहम भागीदारी निभाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App