डा. मधु चितकारा को मिला सम्मान

बीबीएन — शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डाक्टर मधु चितकारा को पूर्व राष्ट्रपति डा. प्रणव मुखर्जी ने सम्मानित किया। यह समान नई दिल्ली में हुई पांचवी नेशनल कन्वेंशन ऑफ  एजुलीडर्स व एजुप्रियनर्स में दिया गया।  इस कन्वेंशन में डा. मधु चितकारा को विजनरी एजुप्रियनर के रूप में स्वीकार करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस कन्वेंशन का आयोजन रि थिंक इंडिया आर्गेनाइजेशन की तरफ से किया गया था,जो कि उद्योग, शैक्षिक व सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम करता है। इस संगठन ने इस भव्य कार्यक्रम में इन संगठनों व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वालों की महत्ता को स्वीकारा। डा. मधु चितकारा की सही फैसले लेने की क्षमता के अलावा उन्हें कैंपस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए सम्मान दिया गया। अपने उल्लेखनीय कार्य को मान्यता देने के लिए मिले अवार्ड के बारे में डा. मधु चितकारा ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति  प्रणव मुखर्जी के हाथों उन्हें अवार्ड लेते समय बहुत ही गर्व व खुशी का अहसास हो रहा है। उन्हें मिला यह समान उन्हें छात्रों व अन्य जुड़े हुए लोगों की सेवा करने और उच्च गुणवत्ता का काम करने के लिए बहुत ही प्रेरित करेगा। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मौजदूगी ने देश भर से आए हुए एजुप्रियनर्स व एजुलीडर्स को और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया।