तीन दिन बाद लुढ़की मार्केट

By: Dec 13th, 2017 12:10 am

सेंसेक्स में 227 अंक की गिरावट, निफ्टी 82 अंक टूटा

मुंबई— विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच ऊंचे भाव पर हुई बिकवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में तीन दिन बाद गिरावट देखी गई। बीएसई का सेंसेक्स 227.80 अंक लुढ़ककर 33227.99 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.10 अंक की गिरावट में 10240.15 अंक पर आ गया। चौतरफा बिकवाली के बीच सेंसेक्स की कंपनियों में कोल इंडिया के शेयर सबसे ज्यादा करीब अढ़ाई प्रतिशत टूट गए। सिप्ला में भी दो फीसदी से अधिक की गिरावट रही। डा. रेड्डीज लैब, अदानी पोट्र््स और ओएनजीसी ने बाजार को संभालने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली का जोर ज्यादा हावी रहा। बिकवाली का जोर इस कद्र रहा कि बीएसई के सभी 20 समूह लाल निशान में बंद हुए। बाजार में कुल 2829 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1701 गिरावट में और 982 बढ़त में रहे, जबकि 146 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। एशियाई बाजारों में गिरावट रही। जापान का निक्की 0.32 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.42 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.59 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.24 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में मिलाजुला रुख रहा। शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.02 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28 प्रतिशत की तेजी में रहा। बीएसई के समूहों में सबसे ज्यादा 2.12 प्रतिशत की गिरावट दूरसंचार समूह में रही। रियलिटी का सूचकांक 1.64 प्रतिशत, पावर का 1.24, एफएमसीजी का 1.03 और बैंकिंग का 1.02 प्रतिशत की गिरावट में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में कोल इंडिया ने सबसे ज्यादा 2.45 प्रतिशत का नुकसान उठाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App