तीन दिन सताएगा कोहरा

पंजाब-हरियाणा संग उत्तर भारत में प्रभावित होगा जनजीवन, रेल-हवाई सेवा पर पड़ेगा असर

चंडीगढ़— पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत में अगले तीन दिनों के दौरान कहीं-कही अति घना और कहीं घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में मंगलवार देर शाम से कोहरा छा जाने से बुधवार सुबह सड़क यातायात पर असर पड़ा। मौसम केंद्र के अनुसार अगले तीन दिनों में घना कोहरा छाए रहने से रेल, हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है। क्षेत्र में बारिश के कारण फसलों की सिंचाई की जरूरत पूरी हो गई और शुष्क मौसम पर विराम लग गया। हरियाणा तथा पंजाब में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है, लेकिन रात के तापमान में वृद्धि देखी गई है। हिम एवं अवधाव अध्ययन संस्थान के अनुसार अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हल्का हिमपात होने के आसार हैं। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगभग 15 से 20 सेमी तक हिमपात हुआ। गुलमर्ग में नौ सेमी, बनिहाल में 20, द्रास में चार सेमी हिमपात हुआ है। चंडीगढ़ तथा अंबाला का तापमान 12 डिग्री, हिसार का पांच, करनाल का 11, नारनौल का दस, रोहतक और अमृतसर का आठ, लुधियाना तथा पटियाला का तापमान दस, बठिंडा का चार डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं दिल्ली का 12 डिग्री, श्रीनगर का शून्य से नीचे (-) 0.7 और जम्मू का आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।