तीन पुलिस कर्मियों सहित पांच पर केस दर्ज

शिमला— मंडी सदर पुलिस स्टेशन के बहुचर्चित मादक पदार्थ  रखने के झूठे केस में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है। हाई कोर्ट ने इस बारे में सीबीआई को आदेश दिए थे। इसके बाद सीबीआई ने पुलिस के तीन जवानों और दो अन्य के खिलाफ शिमला स्थित अपनी ब्रांच में मामला दर्ज कर लिया है। इन पर आपराधिक साजिश रचने, झूठे दस्तावेज, साक्ष्य तैयार करने तथा  फिरौती वसूलने का डर दिखाकर झूठे आरोप लगाने जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने जिन लोगों पर यह मामला दर्ज किया है, उनमें पुलिस थाना सदर मंडी में तैनात एसआई जय लाल, पुलिस सिटी चौकी मंडी में तैनात एएसआई राम लाल व कांस्टेबल प्रदीप कुमार के अलावा अन्य मंजीत कुमार व जसबीर सिंह शामिल हैं। मादक द्रव्यों के झूठे केस में फंसाने का यह मामला बीती साल का है। पुलिस कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने दो अन्य के साथ साजिश रचकर गुरुग्राम के रवि कुमार के खिलाफ यह झूठा मामला दर्ज किया था। इस बारे में हाई कोर्ट ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। रवि कुमार को पुलिस ने मादक द्रव्यों को रखने के झूठे केस मे फंसाया था। इसकी शिकायत रविकुमार और उसके पिता ने पुलिस के उच्च अधिकारियों  को भी की थी। हालांकि पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच भी की गई थी और उनकी इस कथित साजिश मे संलिप्तता प्रतीत होने के बावजूद  बिना किसी ठोस कारण से आरोपी पुलिसवालों पर कार्रवाई करने की बजाए उनको क्लिन चिट दे दी।