ददाहू में बस स्टैंड होगा खास

 ददाहू, श्रीरेणुकाजी  — विधानसभा चुनावों के परिणामों के लिए मात्र एक सप्ताह का समय रह गया है। ऐसे में जहां परिणामों को लेकर प्रत्याशियों में इंतजार है, वहीं आम जनमानस को भी बेसब्री से इस ओर नजर है। साथ ही नई सरकार से यहां की जनता को नई सरकार से आस भी है। रेणुका विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदु तथा सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीरेणुका के प्रवेश द्वार कस्बा ददाहू के बस अड्डा का नवनिर्माण इस कड़ी में बेहद मुख्य है। लगभग रेणुका विधानसभा की 30 से अधिक पंचायतों के लोगों का यहां प्रतिदिन आवागमन रहता है, मगर तंगहाल और खस्ताहाल बस अड्डा में चार बसों को भी काउंटर पर लगाने की क्षमता नहीं है। यह मुद्दा भाजपा के कार्यकाल से ही गरमाया जब तत्कालीन परिवहन मंत्री महेंद्र सिंह ने ददाहू में आयेजित जिला स्तरीय हिमाचल दिवस के मौके पर ददाहू बस अड्डा के नवनिर्माण की घोषणा की कर दी, मगर यहां न बस अड्डे का निर्माण तब हुआ और न ही कांग्रेस के पांच वर्ष के कार्यकाल में तब जबकि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने घोषणा भी कर दी। वर्तमान में यहां 70 के लगभग रूट संचालित हैं तथा बाजार के बीचोंबीच बस अड्डा ददाहू लगातार ट्रैफिक जाम और गंदगी का ठिकाना बनता जा रहा है। हालात यह है कि अड्डा के 16 बिस्वा रकबे में भवन खस्ताहाल है तथा कैंपस में पिछले 20 वर्षों से एक इंच भी मरम्मत कार्य नहीं हुआ है।  गौर हो कि उत्तरी भारत के प्रमुख तीर्थस्थल श्रीरेणुका के प्रवेश द्वार कस्बा ददाहू के बस अड्डा में प्रतिदिन 2500 से उपर स्थानीय के अलावा बाहरी राज्यों के पर्यटक भी बसों के माध्यम से पहुंचते हैं, मगर खस्ताहाल बस अड्डा में पहुंचते ही यहां पर दो मिनट भी खड़ा होना मुनासिब नहीं समझते हैं। बस अड्डा के ऐसी दशा देखते हुए पर्यटक और यात्री यहां के विकास का भी आकलन करते हैं।

बस अड्डे के लिए अब तक हुई प्रक्रिया

ददाहू बस अड्डा की अब तक की प्रक्रिया में वर्तमान  खस्ताहाल भवन प्रशासन द्वारा गठित टीम द्वारा अनसेफ घाषित किया गया है, जबकि तीन स्थानों पर भूमि चयन प्रक्रिया भी अमल में लाई गई है, मगर जगह पर एक राय न बनने के कारण यह नवनिर्माण लटका हुआ है। वहीं राजस्व विभाग की रेणुका थाना के पास भूमि को भी चयनित किया गया है, मगर इसकी फिजीबिलिटी निरीक्षण अभी तक बस अड्डा प्राधिकरण द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। इस मामले में भाजपा के प्रत्याशी बलबीर चौहान ने चुनावी वायदा किया है कि यदि सरकार बनती है तो बस अड्डा ददाहू का नवनिर्माण सबसे पहले करवाया जाएगा, जबकि कांग्रेस के विधायक और सीपीएस विनय कुमार ने भी बस अड्डा ददाहू को बनाने में पूर्व में वादा किया था। इस मामले में आजाद उम्मीदवार हृदय राम बस अड्डा ददाहू के नवनिर्माण को बेहद जरूरी मानते हुए इस निर्माण में तेज कदम उठाने की बात कह रहे हैं। देखना होगा कि नई सरकार इस अहम मुद्दे को किस स्तर पर करती है।