दूसरे दिन लाखों का कारोबार

करसोग में ‘दिव्य हिमाचल’ ऑटो फेयर में उमड़े गाड़ी खरीदने के चाहवान

करसोग— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के करसोग ऑटो फेयर के दूसरे दिन गुरुवार को लाखों रुपए का कारोबार हुआ।  दूसरे दिन एक तरफ कई गाडि़यों की बुकिंग हुई तो दूसरी ओर एक मारुति कार, हुंडई कार और एक बाइक की बिक्री भी की गई। इस दौरान वाहन रैली का आयोजन भी किया गया। रैली भंडारणू, दयोरी, नैहरा, भंथल, सनारली कुटटी, जोहड, बस अड्डा व करसोग बाजार में निकाली गई। ऑटो फेयर में दूसरे दिन करीब 500 लोगों ने विभिन्न वाहनों को खरीदने की रूचि दिखाई। स्थानीय बाजार में आयोजित तीन दिवसीय ऑटो फेयर में नामी वाहन कंपनियां अपने उत्पाद लेकर पहुंची है, जिनमें एसपीजी निस्सान मंडी, कंपीटेंट ऑटो मोबाइल, दीपक ऑटो मोबाइल करसेग, फॉक्सवैगन मंडी, राम हरि फोर्स, सोहा ट्रेडस जांडियर टै्रक्टर, राखी इंटरप्राइजेज करसेग, पीएनबी करसोग, एजी मोटर्स, हाइटेक सतलुज मोटर्ज, देवभूमि हुंडई, देवभूमि सकोडा, मैक्सिम होंडा, कपूर इंटरप्राइजेज सोलर, बीएल सेंट्रल स्कूल, श्रीहरि मोटर, रूट मॉडल पब्लिक स्कूल, सूर्या इंटरप्राइजेज, शर्मा ट्रेडस व सलूजा फोर्ड आदि शामिल हैं। पहले दिन पहुंचे लोगों ने एक ओर अपने पसंदीदा वाहनों की बुकिंग करवाई, वहीं दूसरी ओर पीएनबी बैंक व अन्य निजी फाइनांस कंपनियों से लोन लेने संबंधी भी जानकारी प्राप्त की।