देवदार के दस नग सहित दो गिरफ्तार

 कुल्लू — वन विभाग की टीम ने एक वाहन से अवैध रूप से ले जाए जा रहे दस देवदार के नग बरामद किए हैं और दो व्यक्तियों को रंगे हाथों धरा है। वन विभाग ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। जानकारी देते हुए डीएफओ कुल्लू नीरज चड्डा ने बताया कि वन विभाग की एक टीम बीआरओ रघुवीर सिंह की अध्यक्षता में फोरेस्ट गार्ड महाराज वीट ताराचंद, फोरेस्ट गार्ड तांदला वीट धनवंत, फोरेस्ट गार्ड बोडसू परम जीत आदि महाराज बीट में गश्त पर थी। इस दौरान पराक्षी मोड़ पर एक महेंद्रा जीप (एचपी 66ए-2750) को जब तलाशी के लिए रोका तो उसमें 10 नग देवदार के अवैध रूप से ले जाए जा रहे थे, जिसके चलते चालक कर्ण सिंह और एक अन्य व्यक्ति रवि कुमार के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। वन विभाग ने दोनों के खिलाफ  पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है। वन विभाग इस बात की जांच करने में जुट गया है कि वे लकड़ी कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।