दो लाख की देवदार लकड़ी जब्त

By: Dec 18th, 2017 12:10 am

पद्धर में ट्रक की तलाशी के दौरान वन विभाग को सफलता

पद्धर— उपमंडल पद्धर के चौहार घाटी के रेंज कार्यालय टिक्कन के अंतर्गत वन विभाग ने रविवार रात गश्त के दौरान देवदार की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा। चौहार घाटी की सुरक्षा का जिम्मा बीओ टेकचंद व कर्मचारियों ने संभाला हुआ है। वन्य प्राणी की सुरक्षा हेतु वन विभाग के कर्मचारी रात को 12 बजे बीओ टेक चंद की अगवाई में वनरक्षक प्रदीप, अजय और संदीप ठाकुर गश्त पर थे। उसी दौरान संपर्क मार्ग सुधार सड़क से फिउन गलू की तरफ आ रही माजदा रोककर देखी, तो उसमें देवदार की लकड़ी भरी हुई थी। इसमें 60 नग डाले गए थे। उसी दौरान बीओ टिक्कन टेकचंद ने पद्धर पुलिस को सूचना दी और पद्धर पुलिस से एएसआई कुलमेश सिंह दल के साथ फिउन गलू पहुंच गए और लकड़ी कब्जे में ली। लकड़ी के साथ पकड़ा गया आरोपी चालक वीर चंद (34) गांव टिक्कर डाकघर बल्ह चौहार घाटी का बताया जा रहा है और लकड़ी के 60 नगों की कीमत लगभग दो लाख है। पद्धर पुलिस ने चालक वीर चंद के खिलाफ आईपीसी 379 ओर इंडियन फोरेस्ट एक्ट 41, 42 के तहत मुकदमा कर दिया है। पद्धर पुलिस ने लकड़ी को वन विभाग के सुपूर्द कर दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है कि किस जंगल से लकड़ी काट कर लाई गई है। वन मंडल अधिकारी जोगिंद्रनगर के राजीव ने बताया कि यह लकड़ी आठ से दस साल पुरानी है और वन संपदा नष्ट करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App