द्राबिल के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

By: Dec 27th, 2017 12:09 am

नाहन – जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्राबिल के नौवीं व दसवीं कक्षा के वोकेशनल के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत पांवटा साहिब का दौरा किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पांवटा साहिब स्थित रिलायंस जिओ सेंटर व प्लेनेंट एजुकेशन अकादमी का शैक्षणिक भ्रमण किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्राबिल की पीजीटी अध्यापिका नीतू तोमर ने बताया कि इस मौके पर विद्यार्थियों ने टैलकम व आईटीईएस के बारे में जानकारी हासिल की। विद्यार्थियों के साथ स्कूल के टैलकम ट्रेनर कपिल नेगी व आईटीईएस ट्रेनर हुकमी राम ने भी बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दीं। इस अवसर पर रिलायंस जिओ के सेल्स मैनेजर मनिंद्र नारंग ने विद्यार्थियों को केवाईसी वैरीफिकेशन, मोबाइल फोन, सिम कार्ड व मोबाइल जनरेशन आदि के बारे में जानकारी दी। इस शैक्षणिक भ्रमण में टैलकम व आईटीईएस के करीब 67 छात्र-छात्राओं के अलावा भाषा अध्यापिका श्यामा ठाकुर, प्रवक्ता नीतू तोमर, भगत राणा व अजय जरयाल आदि उपस्थित थे

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App