द्रोणाचार्य कालेज के छात्रों ने जाना कानून

रैत – द्रोणाचार्य शिक्षा स्नातोकत्तर महाविद्यालय रैत में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर  जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कांगड़ा सचिव नेहा दहिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डा. बीएस बाग महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी का स्वागत किया। कार्र्यक्रम गतिशील नए युग के लिए मानव अधिकारों के प्रचार और संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर आधारित रहा। नेहा दहिया ने छात्रों को मौलिक अधिकारों के बारे में बताया कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं वो सरकार के द्वारा दी गई सुविधा का प्रयोग कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में सिमरन, गौरव ,अक्षु तथा बबिता बीबीए व बीसीए के विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। प्रश्नोतरी द्वारा अपनी सारी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया, बीएस पठानिया महाविद्यालय कार्यकारणी निदेशक, डा. बीएस बाग महाविद्यालय प्राचार्य और प्रवक्ता वर्ग उपस्थित रहे।