धर्मपुर में कक्षाओं का बहिष्कार

धर्मपुर(सोलन) – राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में शुक्रवार को विद्यार्थियों व सीएससीए छात्र संघ द्वारा मांग पूरी न होने पर दूसरे दिन भी कक्षाओं का बहिष्कार किया। बताया जा रहा है कि कालेज प्रशासन द्वारा जब तक विद्यार्थियों की मांग पूरी नहीं की जाएंगी तब तक कॉमर्स के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा न लगाने का मन बना लिया है, जिसके चलते शुक्रवार को भी विद्यार्थियों ने कोई क्लास नहीं लगाई और प्रदर्शन किया। सीएससीए छात्र संघ ने छात्रों की मांगें महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठाई थीं, जिसमें प्रमुख कॉमर्स ब्लॉक के पास सेप्टिक टैंक के ओवरफ्लो के कारण, बारिश होने से छतों से टपक रहा पानी, सफाई न होने, जैसी समस्याओं का उल्लेख किया गया था, परंतु महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इन समस्याओं को समय रहते ठीक नहीं किया गया। इस दौरान सीएससीए की प्रधान प्रियंका वर्मा, सचिव तानिया शर्मा, सह-सचिव हिमानी चोपड़ा, सीआर अकांक्षा, विशाली, दीक्षा ठाकुर सदस्य कैलाश कुमार, महक, हिमानी, सृष्टि, तानिया, किरण, खुशबू, सपना, मीना, सूरज, सरदार गुरमीत सिंह सहित 130 विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द इन समस्याओं का समाधान निकाला जाए। शुक्रवार को दूसरे दिन चल रहे प्रदर्शन में अधिकतर लड़कियों का बहुमत दिखाई दिया। इस प्रदर्शन में कुछ ही लड़कों ने साथ दिया।