ध्यान से…आगे सड़क बिलकुल खराब है

जवाली  – अगर आप बस कैहरियां से बस अड्डा मार्ग जवाली की तरफ जा रहे हैं तो जरा संभल के……। उक्त मार्ग पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट डालना तो बिलकुल भी मत भूलना, क्योंकि हेलमेट न डालना खतरनाक साबित हो सकता है। कैहरियां-बस अड्डा जवाली को जाने वाले मार्ग की हालत बदतर हो चुकी है, जिसमें जगह-जगह गड्ढ़ों का आलम है। इस मार्ग की खस्ताहालत स्थिति को कैहरियां चौक ही बयां कर देता है, क्योंकि कैहरियां से बस अड्डा जवाली को जाने वाले मार्ग पर शुरुआत में ही बड़ा गड्ढा पड़ा हुआ है। इस मार्ग के किनारे पानी की निकासी हेतु नालियों का भी कोई उचित प्रावधान नहीं है, जिससे बारिश होने पर सारा पानी सड़क पर ही बहता है और कोलतार को नुकसान पहुंचाता है। कैहरियां चौक पर हालांकि पानी की निकासी हेतु अंडरग्राउंड नाली बनाई गई है, परंतु बाकी मार्ग पर निकासी नाली न होने के कारण पानी अंडरग्राउंड निकासी नाली तक पहुंचता ही नहीं है और जहां-वहां सड़क पर बहने शुरू हो जाता है। इस मार्ग किनारे अगर कहीं नालियां हैं, तो वे गाद इत्यादि से भर चुकी हैं और अब न के बराबर ही रही हैं।  बुद्धिजीवियों दिनेश निखिल, राजिंद्र कौंडल, नरेम सिंह, विपिन शर्मा, बोबी धीमान इत्यादि ने कहा कि इस मार्ग से वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरते हैं और हिचकोले खाने से प्रतीत होता है कि मानों किसी खड्ड से गुजर रहे हों। इस मार्ग पर केसीसी बैंक लब के पास मिट्टी डालकर खस्ताहालत मार्ग की लीपापोती की गई है। इस मार्ग की खस्ताहालत को दुरुस्त करने बारे विभाग को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन हर बार विभाग इस मार्ग को दुरुस्त करने का आश्वासन ही देता है, जबकि मार्ग को दुरुस्त करने की तरफ ध्यान ही नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के किनारे पर ही सिविल अस्पताल जवाली भी स्थित है और मरीज को लेकर इस मार्ग से अकसर ही वाहन आते हैं, लेकिन मार्ग से गुजरने पर मरीज को हिचकोलों से और भी परेशान होना पड़ता है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग जवाली से मांग की है कि इस मार्ग की खस्ताहालत को दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों को वाहन लेकर आवागमन करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।