नादौन में ख्वाजा पीर की मूर्ति तोड़ी

By: Dec 8th, 2017 12:10 am

लोगों में आक्रोश, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई मांगी

नादौन — शरारती तत्त्वों द्वारा बुधवार रात को ब्यास किनारे स्थित ख्वाजा पीर की मूर्ति खंडित कर दी गई । नदी के तट पर गहरी आस्था का प्रतीक इस मूर्ति के हाथ व नाक तोड़कर इसे पूरी से तरह खंडित कर दिया गया था। शहर व आसपास के क्षेत्रों के लिए लोगों में ख्वाजा पीर पर गहरी आस्था है, इसलिए श्रद्धालुओं को पता चलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि नादौन क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ने वाले इस संपर्क मार्ग पर पत्तन बाजार से ऐतिहासिक गुरुद्वारा तक शाम केसमय नशेडि़यों का जमावड़ा रहता है। इससे अब शाम के समय सैर करने वाले लोगों की संख्या में भी भारी कमी आई है।  गौर हो कि बरसात के दिनों में यहां ख्वाजा पीर की विशेष पूजा होती है। इस समय यहां दलिया का प्रसाद चढ़ाकर अन्य रस्में निभाई जाती है। मान्यता के अनुसार बरसात के समय जब नदी उफान पर होती है तो पानी की लहरें कुछ समय इस मूर्ति के चारों ओर चक्कर लगा कर आगे बढ़ती हैं। लोगों का मानना है कि ख्वाजा पीर सब लोगों की रक्षा करते हैं,वहीं दूसरी ओर मान्यता है कि वर्षा न होने पर शहर के पत्तन बाजार में स्थित ऐतिहासिक लंबेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करके पानी को पीर ख्वाजा की इस मूर्ति से होते हुए नीचे ब्यास नदी तक पहुंचाया जाता है। इससे वर्षा हो जाती है। यह मंदिर ख्वाजा पीर की मूर्ति से काफी ऊंचाई पर स्थित है। इन्हीं मान्यताओं के आधार पर लोगों को ख्वाजा पीर में गहरी आस्था है। स्थानीय लोगों विनोद कुमार, ज्वाला प्रसाद, रंजू, हमीर सिंह, मदन लाल, दिनेश कुमार, विकास, नितिन आदि ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। नादौन थाना प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App