नींबू के सही दाम न मिलने से किसान परेशान

तलवाड़ा — कंडी क्षेत्र के किसान हर समय मुसीबत में घिरे रहते हैं। पिछली सरकार द्वारा किसानों को नींबू की खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया था। धर्मपुर देवी मंदिर के प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि कंडी क्षेत्र के किसानों ने जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से बचा कर बड़ी मेहनत से नींबू की फसल तैयार की थी। अब किसान इसलिए परेशान हैं कि नींबू को कोई व्यापारी नहीं ले रहा। यदि कोई व्यापारी लेता भी है तो उसके सही दाम नहीं देता। प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार कंडी के किसानों के लिए कंडी में आचार या नींबू के रस की फैक्टरियां लगवाए, ताकि किसानों को नींबू का सही मूल्य मिल सके और नौजवानों को रोजगार भी मिल सके।