न्यू ईयर पर स्पेशल ट्रेन का तोहफा

शिमला – कालका-शिमला हेरिटेज ट्रेक पर विंटर सीजन में पर्यटकों को सफर का आंनद देने और उनका सफर आरामदायक बनाने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे प्रबंधन की ओर से इस बार स्पेशल  ट्रेन  क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए राजधानी आने वाले पर्यटकों के लिए चलाई जाएगी। सीजन की सही  शुरूआत क्रिसमस के समय ही मानी जाती है। इस समय पर राजधानी शिमला के आस-पास के मैदानी राज्यों से काफी तादात में पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आते हैं। अधिकतर पर्यटक इस दौरान  कालका-शिमला हेरिटेज ट्रेक के सफर को काफी अधिक तव्वजो देते हैं। इस ट्रेक पर टॉय ट्रेन में सफर कर शिमला की वादियों को निहारना पर्यटकों को काफी भाता है । इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रबंधन द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए स्पेशल टे्रन चलाई जाती है। इस बार भी रेलवे प्रंबधन की ओर से  क्रिसमस और न्यू ईयर पर ही यह स्पेशल ट्रेन  पयर्टकों के लिए चलाए जाने का फैसला लिया है। कालका-शिमला रेलवे ट्रेक पर  अभी तक रूटीन की पांच गाडि़यां ही चलाई जा रही हैं। इन गाडि़यों में ही वीकेंड पर पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। कालका से शिमला के लिए  ट्रेन का सफर कर सैलानी शिमला पहुंचते हैं।  यहां से वापसी में भी पर्यटक बाय रोड जाने के बजाए ट्रेन से जाना पंसद करते ्रहैं। हालांकि अभी तक पर्यटकों की तादाद इस ट्रेक पर बढ़ी नहीं है, लेकिन रेलवे को उम्मीद है कि क्रिसमस और न्यू  ईयर पर वेटिंग पर्यटकों की आनी शुरू हो जाएगी। अगर ज्यादा वेटिंग इस सीजन रेलवे को मिलती है तो दो स्पेशल टॉय ट्रेन भी रेलवे की ओर से इस सीजन चलाई जा  सकती हैं।   कालका-शिमला रेल  ट्रेक पर गाडि़यों की सही व्यवस्था लंबे समय के बाद पटरी पर आई है।

102 टनल का रोमांचकारी सफर

कालका-शिमला रेल ट्रेक का सफर बेहद ही रोमांचकारी सफर है। इस हेरिटेज सफर के घुमावदार रास्ते में  टँ्रेन  102 सुरंगों में से हो कर  गुजरती हुई ऊंची-ऊंची पहाडि़यों का रोमांच देते हुए शिमलामें प्रवेश करवाती है। हर कोई इस सुहाने सफर का आंनद लेना चाहता है।