परवाणू कैंटर यूनियन पर पथराव

By: Dec 16th, 2017 12:40 am

तीन दर्जन युवकों ने आफिस पर बोला धावा, जान बचाकर भागे आपरेटर

परवाणू— परवाणू की कैंटर यूनियन पर शुक्रवार को करीब तीन दर्जन युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कैंटर यूनियन के आपरेटरों में भगदड़ मच गई और चारों और चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगी। यूनियन आफिस में बैठे सदस्य बड़ी मुश्किल से जान बचा कर भागे। कुछ देर बाद हालात इतने अधिक बिगड़ गए कि दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सांय करीब तीन बजे कैंटर यूनियन कार्यालय के बाहर दर्जनों लोग अचानक से एकत्रित हो गए। इस दौरान इन लोगों ने बिना किसी बातचीत के यूनियन के कार्यालय पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद युवकों ने यूनियन कार्यालय पर पथराव किया। यूनियन कार्यालय के समीप से गुजर रहे वाहनों को भी पत्थर लगे हैं। इस घटना के साथ पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यूनियन कार्यालय में बैठे सदस्य बड़ी मुश्किल से जान बचा कर भागे, लेकिन थोड़ी देर के बाद यूनियन के सदस्य भी मौके पर एकत्रित हो गए और युवकों पर पथराव करने लगे। कई घंटे तक यूनियन कार्यालय के बाहर दोनों तरफ से पथराव होता रहा। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले पथराव करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पथराव करने के लिए आए युवक यूनियन कार्यालय पर कब्जा करना चाहते थे। हो सकता है कि यूनियन के साथ इन युवकों की कोई रंजिश हो। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में कैंटर यूनियन के इंचार्ज अजमेर व प्रेम ने बताया कि वह शुक्रवार को शांतिपूर्वक कार्यालय में बैठे थे। इस दौरान कुछ युवक आए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। एसपी सोलन मोहित चावला ने बताया फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है तथा अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह यूनियन का आपसी विवाद लग रहा है इस लिए दोनोें पक्षों से पूछताछ की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App