पहले दिन 111 ने पार किया रोहतांग

By: Dec 18th, 2017 12:12 am

भुंतर से लाहुल-स्पीति के लिए निकले हेलिकॉप्टर, चार मरीज भी पहुंचाए

ट्राइबल जिलों के लिए उड़ानें

भुंतर— ट्राइबल जिलों के लिए हेलिकॉप्टर की सेवा आरंभ हो गई है। कबायलियों को चुनावी परिणाम घोषित होने से एक दिन पहले ही हवाई सेवा का तोहफा जीएडी ने दिया है। रविवार को तीन उड़ानें कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर से लाहुल-स्पीति के लिए करवाई गईं, जिसमें 111 हवाई यात्रियों को सेवा का लाभ मिला। इसमें चार मरीजों को भी भुंतर पहुंचाया गया। हवाई सेवा शुरू होने के बाद कबायलियों ने राहत की सांस ली है। कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट के लिए तैनात उड़ान प्रभारी शेर लाल ने बताया कि भुंतर से तीन उड़ानों में 53 यात्रियों को रोहतांग के पार पहुंचाया गया। इसमें छह बच्चे भी शामिल रहे। सटिंगरी के लिए हुई उड़ान में 16 यात्रियों को सुविधा मिली, तो उदयपुर में दो बच्चों सहित 17 और डाइट के लिए चार बच्चों सहित 19 यात्रियों ने उड़ान भरी। डाइट स्थित उड़ान प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि यहां से दो उड़ानों के जरिए 39 यात्रियों को भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जिसमें दो मरीज भी शामिल रहे। उदयपुर के उड़ान प्रभारी कर्म सिंह ने बताया कि दो मरीजों सहित 19 यात्रियों को भुंतर एयरपोर्ट में पहुंचाया गया। इसमें आठ सरकारी अधिकारी भी शामिल रहे। अभी भी 40 से अधिक यात्री ऐसे बचे हैं, जिन्होने उड़ानों के लिए पंजीकरण करवाया है और आने वाले दिनों में इन्हे भी भुंतर पहुंचाया जाएगा। भुंतर के उड़ान प्रभारी शेर लाल के अनुसार लाहुल के लिए नियमित उड़ानें आरंभ हुई हैं और आने वाले चार से पांच माह तक जारी रहेंगी। जीएडी ने कबायली इलाकों के लिए होने वाली हवाई सेवा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ कर दी थी और सभी हेलिपैडों के लिए उड़ान प्रभारियों की भी लिस्ट जारी कर दी थी। हालांकि उड़ानें इतनी जल्दी होंगी, इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन जीएडी ने लोगों को राहत दी है। भुंतर में रह रहे लाहुल-स्पीति के लोगों ने इसके लिए जीएडी का आभार जताया है। लाहुलवासियों छेरिंग डोलमा, प्रेम सिंह, नोरबू, दिनेश, अशोक कुमार, अनिल सहगल ने जीएडी के फैसले का स्वागत किया है।

इतनी जल्दी की नहीं थी उम्मीद

जीएडी ने पहली बार दिसंबर के तीसरे सप्ताह से ही हवाई सेवाएं ट्राइबल इलाकों के लिए आरंभ कर दी हैं। इससे पूर्व दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी माह में ही ये सेवाएं आरंभ होती थीं। हवाई सेवा के लिए तैनात अधिकारियों को भी इतनी जल्द सेवा आरंभ होने का अनुमान नहीं था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App